Champions Trophy: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, ग्रुप बी की रेस रोमांचक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं. दोनों ही टीमें दो-दो मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी पाकिस्तान बुरी तरहा हार गया. वहीं, बांग्लादेश को पहले मैच में भारत ने धुल चटाई तो दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने उन्हें पस्त कर दिया.

बता दें कि इसके साथ ही दोनों टीमों का सेमीफाइनल का सफर खत्म हो चुका है. अब ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुचने वाली दो टीमें कौन होंगा इसका परिणाम भी सामने आ गया है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, ग्रुप बी की रेस रोमांचक हो गई है. इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीते हैं.

बता दें कि दोनों टीमों ने पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों को पहले मैच में हार मिली है.ऐसे में अभी इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय नहीं हुए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.

error: Content is protected !!