National Politics Punjab

पंजाब: 20 महीने चलता रहा अस्तित्व विहीन मंत्रालय, विपक्ष का AAP पर कटाक्ष

पंजाब में 20 महीने से एक ऐसा मंत्रालय चलता रहा जो अस्तित्व में ही नहीं था. मामला सामने आने के बाद सीएम भगवंत मान और मंत्री का बयान आया है. मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का कहना है कि पंजाब जरूरी है विभाग नहीं. वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह केवल नाम के लिए थे उनमें कोई स्टाफ और ऑफिस नहीं था. सुधार लाने के लिए इसका निर्माण किया गया है चाहे वह ब्यूरोक्रेसी हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र. मान ने कहा कि उनकी सरकार एक समान काम करने वाले विभागों को एक विभाग में विलय करने पर विचार कर रही है.

वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने एक्स पर इस संबंध में एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, “क्या ‘बदलाव’ है!” साथ ही पंजाब भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा, “यह सरकार के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है कि एक ऐसा विभाग आवंटित किया गया है, जो अस्तित्व में नहीं है. न तो इसे आवंटित करने वालों को और न ही जिन्हें विभाग आवंटित किया गया था, उन्हें इस तथ्य की जानकारी थी कि यह विभाग अस्तित्व में नहीं है.”

error: Content is protected !!