पंजाब की मशहूर अभिनेत्री सोनिया मान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि सोनिया मान किसान यूनियन के नेता बलदेव सिंह की पुत्री हैं. सोनिया मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं पंजाब और उसके लोगों की समृद्धि और प्रगति के लिए दिन-रात काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
सोनिया मान अभिनेत्री और मॉडल हैं. सोनिया कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. उनका जन्म उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुआ और फिर पढ़ाई करने के लिए अमृतसर आ गईं. अमृतसर के डीवीए कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. सोनिया मान पंजाबी और मलयाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हिंदी, मराठी और तेलुगू इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाया है.
