‘भारत के पास बहुत पैसा है, हम उन्हें 21 मिलियन डॉलर क्यों दें’- ट्रंप

एलन मस्क की अगुवाई वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने भारत के चुनाव से जुड़ी 1 अरब 80 करोड़ रुपये यानि की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग को रद्द करने का फैसला किया था. यह फंडिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मंजूर की थी, जिसका उद्देश्य भारत में चुनावी प्रक्रिया को बेहतर और ज्यादा प्रभावी बनाना था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 फरवरी को इस फैसले का बचाव किया है. ट्रंप ने कहा, “हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज्यादा पैसा है और वे दुनिया के सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक हैं.” उन्होंने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं, लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए दो करोड़ डॉलर क्यों देना है. बता दें कि यह फंडिंग 16 फरवरी को रद्द की गई थी और DOGE ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी करदाताओं के व्यय की सूची जारी की थी, जिसमें भारत में मतदान के लिए रद्द किया गया 21 मिलियन डॉलर भी शामिल था.

DOGE  एक नया आयोग या समूह है जिसे अमेरिकी सरकार की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और सरकारी सेवाओं को अधिक कुशल बनाने के लिए स्थापित किया गया है. इसे आप एक तरह से सरकारी दक्षता विभाग कह सकते हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को बेहतर तरीके से संचालित करना है. इस समूह का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे.

error: Content is protected !!