दिल्ली में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. हालांकि मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे शुरू होगा. लेकिन अब शपथ ग्रहण का समय बदल दिया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर भी परफॉर्मेंस करेंगे. 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, उनका संबोधन भी कार्यक्रम के दौरान हो सकता है. इसके बाद नए मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्‍ली में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 2-3 घंटों तक चल सकता है.

error: Content is protected !!