नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है और चिट्ठे की ओवर डोज से 15 दिन के भीतर चार युवकों की मौत हो चुकी है जो कि चिंता का विषय है. जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जो भी काम शुरू किए थे इस सरकार ने उन्हें बंद किया है, जिसके बाद प्रदेश में लगातार नशे की तस्करी उन क्षेत्रों में भी पहुंच गई है जहां पर आम आदमी का पहुंचना मुश्किल है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने जब नशा तस्करों पर नकेल कसी थी तो वह दिलूसरे राज्यों में भाग जाते थे और जब दूसरे राज्य में नशे के खिलाफ सख्ती की जाती थी तो वह तस्कर किसी दूसरे राज्य में भाग जाते थे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर पुलिस को मुश्तैदी के साथ काम करना होगा क्योंकि जिस तरह से यह नशा हिमाचल के हर कोने में पहुंच रहा है यह युवाओं को खत्म कर रहा है जो कि चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों की रोजगार के साधन मुहैया करवाने में असमर्थ है.
