हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक फिसला

शेयर बाजार में गिरावट लगातार जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स 608.83 अंक टूटकर 75,330.38 अंक टूटकर पहुंच गया है. वहीं, एनएसई निफ्टी 194.50 अंक गिरकर 22,734.75 अंक पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स में बिकवाली का सिलसिला जारी है. गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जोमैटो, टीसीएस, इन्फोसिस में बिकवाली हावी है. बाजार में सारे इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.  Reliance Industries, M&M, और Infosys के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.5% तक गिर गए. बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले है. सबसे बुरा हाल तो रेल विकास निगम लिमिटेड  के शेयरों का है, जो शुरुआती बाजार में ही 7.3% तक गिर गए. वहीं ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर 5% की गिरावट के साथ खुले .

error: Content is protected !!