दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके सोमवार सुबह 5.36 बजे महसूस किए गए. भूकंप आने से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के पास जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा और राजस्थान के अलवर में भी महसूस किए गए. इसके अलावा हरियाणा के हिसार, कुरुक्षेत्र, कैथल में भी इस भूकंप को महसूस किया गया. इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, “उम्मीद है आप सभी लोग सुरक्षित होंगे. किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल कर के हमसे संपर्क करें.”
