S Jaishankar ने इजराइल के वित्त मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ‘म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025’ को लेकर जर्मनी के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने इजराइल के वित्त मंत्री गिदोन सार के मुलाकात की. दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 के मौके पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार से मिलकर बहुत अच्छा लगा. पश्चिम एशिया/मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की मजबूती और महत्व को रेखांकित किया.”

वहीं, भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राबुका के विचार और अंतर्दृष्टि को सुनना हमेशा अच्छा लगता है. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फिजी के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मिलना सम्मान की बात है. उनकी यादें, विचार और अंतर्दृष्टि को सुनना हमेशा अच्छा लगता है.”

error: Content is protected !!