पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हरनाई इलाके में कोयला खदान मजदूरों को ले जा रही पिकअप ट्रक जबरदस्त धमाका हुआ है. गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है.
हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर ने ब्लास्ट को लेकर जानकारी दी है. उनके अनुसार, विस्फोट हरनाई के शाहराग जिले में हुआ. यहां स्थित कोयला खदान क्षेत्र पीएमडीसी 94 है. रास्ते में आईईडी लगाया गया था, जिसके फटने से यह जोरदार धमाका हुआ है.
डिप्टी कमिश्नर काकर ने कहा, ‘मृतकों के शवों और घायलों लोगों शाहराग बेसिक हेल्थ यूनिट में भेज दिया गया.’ उन्होंने कहा कि शाहराग बेसिक हेल्थ यूनिट में सभी घायलों को इलाज जारी है. उनको बेहतर इलाज मुहैया हो सके, इसके लिए डॉक्टर से बात की गई है.
