पुलवामा हमला: PM Modi और अमित शाह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि 14 फरवरी, के दिन ही छह साल पहले पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. हमले में कई जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले की छठीं वर्षगांठ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी.

वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है.

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एक्स पर पोस्ट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत उनका सर्वोच्च बलिदान कभी नहीं भूलेगा.

error: Content is protected !!