अमेरिका कल फिर 100 भारतीयों को करेगा डिपोर्ट!

अमेरिका अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद से अमेरिकी प्रशासन लगातार अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में पांच फरवरी को अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था. अब एक फिर अमेरिका ने 100 भारतीयों को डिपोर्ट करने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अवैध रूप से गए इन भारतीयों को 15 फरवरी को अमेरिका के विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया जाएगा.

गैरतलब है कि अमेरिकी सरकार की ओर से बीते पांच फरवरी को सैन्य विमान में 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था. इस विमान में गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के तीन, चंडीगढ़ के दो और उत्तर प्रदेश के तीन लोग थे. इनमें तीन महिलाएं व एक बच्चा भी था. वहीं, अमेरिका द्वारा भारतीयों को भेजने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को अमेरिका से कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी अमेरिका गए हैं, वे इस बारे में बात करेंगे.

error: Content is protected !!