शिमला में हेयरड्रेसर ने काटा युवक का गला, पीड़ित IGMC में भर्ती

शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को कैथू क्षेत्र के एक युवक अक्षय पर नाई ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना के अनुसार घटना उस समय पेश आई है जब पीड़ित युवक अक्षय अपने घर कैथू से ताराहॉल अपने दोस्तों से मिलने गया था। इस दौरान नाई अमन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और नाइ ने युवक पर तेजदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित युवक की मां ने बताया कि कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि उनके बेटे की हालत गंभीर है। ऐसे में वह आनन-फानन में मोके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि युवक का गला बुरी तरह से लहूलुहान था। स्थानीय लोगों की मदद से शाम 5:37 बजे एंबुलेंस से उसे IGMC पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता बताई, जिसके लिए परिजनों को उधार पैसे लेने पड़े।

उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने IGMC से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है, जिसमें तेजधार हथियार से जान को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। मामला पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में दर्ज कर लिया गया है और एएसआई राकेश कुमार जांच कर रहे हैं। पीड़ित की मां की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

error: Content is protected !!