माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में जनसैलाब, 70 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा का स्नान हो रहा है. माघी पूर्णिमा का स्नान सुबह से शुरू हो गया है. लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए यहां पहुंचे है. श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. जिसके चलते सीएम योगी खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वहीं प्रयागराज को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है.

बता दें कि मौनी अमावस्या के स्नान पर महाकुंभ में मची भगदड़ कई लोगों की जान चली गई थी. इसके साथ ही महाकुंभ और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भयंकर जाम भी लगा हुआ है और श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सुबत 8.30 बजे तक 70 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. वहीं, माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ ही महीने भर चलने वाला कल्पवास भी खत्म हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से विदा हो जाएंगे.

error: Content is protected !!