रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, लगाया वनडे करियर का 32वां शतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. रोहित वनडे में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए . बता दें कि रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, मैच में पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 304 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित ने मैच (IND vs ENG, 2nd ODI) में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 90 गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 7 छक्के और 12 चौके लगाने में सफलता हासिल की. रोहित को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

वहीं, दूसरी ओर भारत के हिट मैन ने वनडे में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अब वनडे में 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने श्रीलंका का तिलकरत्ने दिलशान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तिलकरत्ने दिलशान ने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में 21 शतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं, अब रोहित इस मामले में 22 शतक लगाने में सफल हो गए हैं. वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में कुल 21 शतक लगाए थे.

error: Content is protected !!