PM मोदी ने राज्यसभा में इमरजेंसी का जिक्र कर कांग्रेस को जमकर घेरा

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बजट की तीखी आलोचना की गई। वीरवार को जब प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने पहुंचे, तो उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। इस दौरान पीएम मोदी ने OBC और आरक्षण से जुड़ी बातें उठाते हुए कांग्रेस को तगड़ा पलटवार किया। इसके साथ ही उन्होंने बलराज साहनी, देवानंद और किशोर कुमार से जुड़ी कथित ज्यादतियों का जिक्र किया।

लोकसभा की तरह, राज्यसभा में भी पीएम मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र से करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास पर बहुत कुछ कहा गया है। मुझे समझ नहीं आता कि इसमें कठिनाई क्या है? यह तो हमारा दायित्व है, और इसीलिए तो देश ने हम सबको यहां बैठने का मौका दिया है।”

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

“कांग्रेस से सबका साथ, सबका विकास की उम्मीद करना, मुझे लगता है, यह बड़ी गलती होगी। यह उनकी सोच और समझ से परे है। कांग्रेस का रास्ता इस विचार से मेल नहीं खाता, क्योंकि यह पार्टी अब परिवारवाद में पूरी तरह से समर्पित हो गई है। इसीलिए सबका साथ और विश्वास उनके लिए संभव नहीं है।”

“कांग्रेस ने राजनीति का ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण का मिश्रण है। जहां इन सबका मिश्रण हो, वहां सबका साथ संभव नहीं हो सकता। कांग्रेस के मॉडल में ‘फैमिली फर्स्ट’ की मानसिकता सबसे ऊपर है, इसलिए उनकी नीति, रीति और वाणी हमेशा इसी को बनाए रखने में व्यस्त रहती है।”

error: Content is protected !!