आज संसद में पेश होगी जेपीसी रिपोर्ट, हंगामे के आसार

नई दिल्ली। बजट सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था. जिसके बाद स्पीकर ने सदन का कार्यवाही को आज तक के लिए स्थगित कर दिया था. वहीं, आज बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में हंगामे के आसार हैं. आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की जाएगी. बता दें कि संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को वक्फ संशोधन बिल पर BJP सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति रिपोर्ट और उससे जुड़े सबूत संसद में पेश करेगी.

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट किए प्रस्तुत

वहीं, विपक्षी सांसदों ने इसे असंवैधानिक करार दिया था. उनका आरोप है कि यह कदम वक्फ बोर्डों को बर्बाद कर देगा. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को 11 के मुकाबले 15 मतों से मंजूरी दे दी गई. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट प्रस्तुत किए.

क्या है वक्फ संशोधन बिल

इस विधेयक में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संचालन और निगरानी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुधार प्रस्तावित किए गए हैं. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के उपयोग में सुधार लाना है. संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल आज सोमवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट पेश करेंगे.

error: Content is protected !!