महाकुंभ 2025 : दो फरवरी से पांच फरवरी तक सभी स्टेशनों पर लागू होगा एकल दिशा प्रवेश

महाकुंभ के तृतीय अमृत स्नान पर्व और वसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अगले चार दिनों तक एकल दिशा प्रवेश व्यवस्था लागू की गई है । यह व्यवस्था दो फरवरी रविवार से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग समेत अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एक दिशा से प्रवेश और दूसरी दिशा से यात्रियों की निकासी की जाएगी।

इस अवधि में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि, मौनी अमावस्या के दिन लागू की गई एकल दिशा प्रवेश व्यवस्था में शनिवार को 24 घंटे की छूट दी गई थी, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली थी। शनिवार को दोनों दिशाओं से यात्रियों की आवाजाही संभव हुई थी, लेकिन रात 12 बजे के बाद फिर से सभी स्टेशनों पर पूर्व की तरह प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों के क्रॉस मूवमेंट को रोकने के लिए लागू की जा रही है, ताकि अगले कुछ दिनों तक यात्री सुरक्षा और सुगमता से यात्रा कर सकें।

error: Content is protected !!