केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है. वहीं, निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और बजट पेश करने की अनुमति ली. इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई.
सूत्रों के मुताबिक, बजट में ग्रोथ बढ़ाने पर खास फोकस होगा. कंजप्शन बढ़ाने के लिए ठोस ऐलान होंगे. रेल, पोर्ट और एयरपोर्ट पर कैपेक्स बढ़ सकता है. मिडिल क्लास के लिए कई कदम उठ सकते हैं. इनकम टैक्स में बड़े बदलाव की तैयारी है. स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 रु से बढ़ाकर 1 लाख रु की उम्मीद है. 20% और 30% वाले स्लैब में बदलाव की गुंजाइश है. कॉरपोरेट टैक्स में सीधे तौर पर राहत की संभावना कम है.
शन के मोर्चे पर बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है. NPS, EPS और UPS जैसे पेंशन स्कीमों को लेकर बजट में बड़े ऐलान संभव हैं. NPS में रिटायरमेंट पर 40% फंड को एन्युटी में निवेश की बाध्यता खत्म हो सकती है.
संसद में सपा सांसदों का हंगामा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान सपा के सांसद कुंभ में भगदड़ की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. उधर, विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
Union Budget 2025: की बड़ी बातें
– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस