गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा, कुंभ स्नान कर लौट रहे 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है । वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर एक पिकअप वाहन का डाला टूटने के कारण उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

हादसा गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुआ। यूपी 53 जेटी-0756 नंबर की मैक्स पिकअप में सवार लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप का डाला अचानक टूट गया, लोग सड़क पर गिर पड़े और इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में आठ से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। पुलिस और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है।

error: Content is protected !!