Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या पर अब अखाड़ों के साधु-संतों का स्नान हुआ शुरू

महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर संगम तट पर अखाड़ों के साधु-संतों का स्नान शुरू हो चुका है। मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण अखाड़ों का अमृत स्नान समय पर शुरू नहीं हो पाया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि सभी अखाड़ों के साधु-संत स्नान करें। हम अपने संतों की संख्या कम रखेंगे ताकि व्यवस्था बनी रहे।”

इससे पहले, मकर संक्रांति के दिन, महानिर्वाणी और अटल अखाड़ों ने सबसे पहले संगम तट पर स्नान किया था। इस बार सभी अखाड़ों के अमृत स्नान का समय एक घंटा पहले निर्धारित किया गया था। महानिर्वाणी और अटल अखाड़े 6:15 बजे संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के बाद मेला प्रशासन के अनुरोध पर एक घंटे तक इंतजार करते रहे। उन्हें सुबह 4 बजे शिविर से निकलकर 5:40 बजे तक घाट खाली करना था। हालांकि, आज भी ये दोनों अखाड़े अमृत स्नान के लिए निकले थे, लेकिन मेला प्रशासन द्वारा उनके मार्ग को रोकने की वजह से वे वापस लौट गए। मेला प्रशासन ने बताया कि उनके प्रमुख देवता और कुछ महामंडलेश्वर स्नान के लिए निकल चुके हैं, जिनके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और बाद में उन्हें स्नान कराया जाएगा।

error: Content is protected !!