हिमाचल से कुंभ के लिए निकली बस कौशांबी जिला में दुर्घटनाग्रस्त, 26 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के कनवार मोड़ हाईवे पर हिमाचल से प्रयागराज कुंभ के लिए जा रही एक बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे के समय बस में कुल 32 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 26 लोग घायल हो गए। यह हादसा शाम 6:30 बजे हुआ, जिससे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। बस सोलन के अर्की से प्रयागराज जा रही थी। घटना के बाद घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कौशांबी और एसडीएम सिराथू मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करवाया। यह घटना कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में चिंता का कारण बन गई। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सोलन जिला के अर्की से एक मिनी बस बुक कर 32 श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने निकले थे। सोमवार शाम सात बजे सैनी कोतवाली के कनवार सीमा के पास नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे हाइड्रा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस दौरान मिनी बस का ड्राइवर स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और बस हाइड्रा से जाकर भिड़ गई।

error: Content is protected !!