IND VS ENG : अर्शदीप सिंह का कमाल, बड़ा रिकॉर्ड किया दर्ज

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया है .टीम इंडिया के इस होनहार गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले टी20 में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. टी20 विश्व कप के हीरो रहे अर्शदीप पिछले कुछ समय से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बेहद कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.

अर्शदीप सिंह के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों की संख्या 97 पर पहुंच गई है.कोलकाता के ईडन गार्डंस में अर्शदीप ने शुरुआती 11 गेंदों के भीतर इतिहास कायम किया.उन्होंने बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा. चहल ने 80 गेंदों पर 96 विकेट चटकाए हैं जबकि अर्शदीप 61 मैचों में उनसे आगे निकल गए. 25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप पहले टी20 में भारत के इकलौते पेसर रहे. मोहम्मद शमी को पहले टी20 में नहीं खिलाया गया. अर्शदीप ने तीसरी गेंद पर फिल साल्ट को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया जबकि बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया. उन्होंने 11 गेंदों के भीतर दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा .

error: Content is protected !!