हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर रेप की FIR दर्ज

हिमाचल के पर्यटन नगरी कसौली में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगा है. दोनों के खिलाफ कसौली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.जानकारी के अनुसार आरोप है कि 7 जुलाई 2023 को दोनों ने एक होटल में पीड़िता को जबरन शराब पिलाई, छेड़खानी की और डरा-धमकाकर रेप किया. रॉकी मित्तल पर अभिनेत्री बनाने का झांसा देने का आरोप है. वहीं बड़ौली पर सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देने का आरोप लगा है.

पीड़िता ने एफआईआर में दी गई शिकायत में कहा है कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने की बात कही थी. इसके बाद उसका रेप किया गया. फिर उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई.

error: Content is protected !!