National

सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे ₹25 हजार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वालों को भारत सरकार पांच हजार रुपये देती है,लेकिन अब इस राशि को बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब से जो लोग सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाएंगे उन्हें अब 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि 5,000 रुपये का मौजूदा इनाम उन लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है जो सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को घटना के बाद महत्वपूर्ण पहले घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि सरकार अब दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए पहले सात दिनों के लिए 1.5 लाख रुपये तक के अस्पताल खर्च को कवर करेगी. गडकरी ने कहा कि यह योजना केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर घायल होने वाले लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य राजमार्गों पर घायल होने वाले लोगों पर भी लागू होती है.

बता दें कि अक्टूबर 2021 में शुरू की गई गुड सेमेरिटन योजना के अनुसार, जो व्यक्ति घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद पहले घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

error: Content is protected !!