फर्जी वोटर्स के मुद्दे पर संजय सिंह ने भाजपा पर किया पलटवार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने हैं. दोनो ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जिस सांसद बंगले पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वहां से 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गयी है. संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान जी के सरकारी आवास के पते पर वोट बनवाने का आवेदन दिया गया.

वहीं, इससे पहले संजय सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने वोट खरीदने के लिए अपने नेताओं को प्रति मतदाता 10,000 रुपये आवंटित किए हैं लेकिन धन का केवल एक अंश ही लक्षित मतदाताओं तक पहुंचा है. सिंह ने दावा किया कि पूरी राशि वितरित करने के बजाय, भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को केवल 1,000 या 1,100 रुपये दिए और शेष 9,000 रुपये अपने पास रख लिए.

error: Content is protected !!