दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल की एंट्री, केजरीवाल पर भड़के मनोज तिवारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सियासी हलचल तेज़ हो गई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, अब इस सियासी संग्राम में पूर्वांचल की एंट्री हो गई है. फर्जी वोटर को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुनाव आयोग से शिकायत के बाद बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर पूर्वांचल के वोटर्स का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, यूपी-बिहार,झारखंड के लोगों को बार-बार अपमानित करना बंद कीजिए.

उन्होंने कहा आपने इन्हें फर्जी वोटर्स कहकर उनकी मेहनत और सम्मान पर सवाल उठाया है. याद रखिए, पूर्वांचल के ये वही लोग हैं जो 5 फरवरी को आपके इस अपमान का जवाब देंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल का पुराना इतिहास रहा है, पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का. उनकी जो नीयत थी वो जुबां पर आ गई. फर्जी आप हैं, आपकी बातें है, फर्जी आपकी नियत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में यूपी और बिहार के भाई अपने वोटों के ताकत से केजरीवाल के इस अपमान का बदला लेंगे. ओछी राजनीति के चलते पूर्वांचली भाई-बहनों को फर्जी वोटर कह रहे हैं.

error: Content is protected !!