न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर आज भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन भारतीय प्रवासियों के लिए समर्पित है. रेलवे, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया कर ये जानकारी दी. ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर बोलते हुए PM Modi ने कहा, “21वीं सदी का भारत अविश्वसनीय गति और पैमाने पर प्रगति कर रहा है. आने वाले कई दशकों तक, भारत दुनिया की सबसे युवा और कुशल आबादी वाला देश बना रहेगा. भारत दुनिया की कुशल प्रतिभाओं की मांग को पूरा करेगा. भारत में दुनिया की कुशल प्रतिभाओं की मांग को पूरा करने की क्षमता है.
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन खासतौर पर विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए चलाई गई है. इस ट्रेन में 45-65 वर्ष के बीच PIO (Person of Indian Origin) का सफर कर सकेंगे. बता दें कि 9 जनवरी को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे थे इसी के चलते प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार में 156 लोग सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही 50 देशों से आने वाले NRIs को इस ट्रेन में बैठने का मौका मिलेगा. इस ट्रेन से दिल्ली, अयोध्या, पुष्कर, पटना, वाराणसी, अजमेर, रामेश्वरम, मदुरै, आगरा, गोवा, एकता नगर, महाबलीपुरम, गया, कोच्चि जैसे शहरों का सफर कर सकेंगे.
