इंग्लैंड टीम का भारत दौरा, 22 जनवरी से होगी शुरुआत

India’s Mohammed Shami, right, shakes hands with England captain Jos Butler as India’s captain Rohit Sharma, left, congratulates Alex Hales after the T20 World Cup cricket semifinal between England and India in Adelaide, Australia, Thursday, Nov. 10, 2022. England defeated India by ten wickets. (AP Photo/James Elsby)

इंग्लैंड की टीम भारत में पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आ रही है. सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इंग्लैंड ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान भी कर दिया है. वहीं भारत ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. टी20 सीरीज के मैच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं वनडे मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होंगे. 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच टी20 सीरीज होगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे. वनडे सीरीज के मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)

error: Content is protected !!