हिमाचल में एक बार फिर बर्फ़बारी के बाद मौसम ठंडा हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों के लिए बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। ऊपरी शिमला के लिए मंगलवार सुबह कुफरी-फागू मार्ग पर फिसलन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा की ओर से भी बसें नहीं चलीं। फिसलन के कारण कुफरी में जाम लगा रहा। इस वजह से सैकड़ों यात्री फंसे रहे। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा शिमला से भी सुबह के समय शिमला से ऊपरी शिमला के लिए बसों को नहीं भेजा गया।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के सभी भागों में 10 जनवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दाैरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार सुबह भी बिलासपुर, ऊना, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा दर्ज किया गया। उधर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 व 12 जनवरी को प्रदेश में फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी से माैसम साफ रहने की संभावना है।
