Bilaspur Himachal

बिलासपुर में ममता हुई शर्मसार, इस हालत में मिली नवजात

हिमाचल। बिलासपुर जिले में एक बार फिर कलयुगी मां का निर्मम चेहरा देखने कतो मिला. यहां शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जिले के अंतर्गत आने वाले मलोखरा के चड़ौ गांव में में एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और नवजात को वहां से उठाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी खारसी को दी, जो पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत आती है. सूचना मिलते ही चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और नवजात को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची 3-4 दिन की बताई जा रही है, जिसे जुखाला स्थित अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी प्राथमिक जांच की जा रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि इतनी भीषण ठंड में नवजात बच्ची को ऐसी हालत में छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने न आए. फिलहाल मामले के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

error: Content is protected !!