न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘2025 बस, अब तो आ ही गया है दरवाजे पर दस्तक दे ही रहा है. 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं, हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है. हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है’
उन्होने कहा ये भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं और आपसे बात कर पा रहा हूं. इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई गतिविधियां शुरू हुई हैं देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए Constitution75.Com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं. इसके बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं.
