तमिलनाडु: अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सियासत तेज़ हो गई है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए हैं. जहां भाजपा ने आरोप लगाया कि आरोपी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का पदाधिकारी है. वहीं, द्रमुक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ऐलान किया कि वह शुक्रवार को अपने आवास के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक द्रमुक सरकार सत्ता में है वह चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे. जिसके बाद के. अन्नामलाई ने आज यानी शुक्रवार को कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को कोड़े मारकर पुलिस और राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया.
वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यौन अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. सुंदरराजन ने जोर देकर कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए.
