नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया गया है. पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के खिलाफ कांग्रेस ने अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी 47 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जबकि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है,जबकि बीजेपी ने अभी एक भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.
