राजस्थान। कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना फिसलकर बोरवेल में गिर गई.
थाना अधिकारी के अनुसार, बोरवेल की गहराई करीब 150 फुट है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि बोरवेल खुला पड़ा था और उसके अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है. उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल के बीच में फंसी हुई है और बोरवेल के अंदर से उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही है. गौरतलब है कि इस बोरवेल से दो दिन पहले पाइप निकाले गए थे, लेकिन इसे सुरक्षित तरीके से ढका नहीं गया, जिसके चलते यह हादसा हो गया.