शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी, क्रिसमस से पहले बढ़ी रौनक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। कई सालों बाद हिमाचल में व्हाईट क्रिसमस की उम्मीद जगी है जिसके चलते आज सुबह से ही शिमला समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है। बीते कल ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे लेकिन सोमवार सुबह बादलों ने ऐसा डेरा डाला कि सुबह 11 बजे बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया।

क्रिसमस से दो दिन पहले 23 दिसंबर यानि सोमवार को राजधानी शिमला सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी अभी हल्की है, लेकिन इसके होने से पर्यटकों में काफी खुशी है. स्‍नोफोल होने पर रिज और मॉल रोड़ पर मौजूद पर्यटक काफी खुश और मस्‍ती करते दिखाई दिए. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बर्फबारी और कम दृश्यता की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. राज्य के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. एडवाइजरी के तौर पर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि ध्यान से वाहन चलाएं. संबंधित विभाग द्वारा दी गई सलाह का पालन करें. बर्फ गिरने वाले क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने की संभावना है.