न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. पहले तख्तापलट के कारण देश को छोड़कर रूस में शरण लेनी पड़ी,अब उनकी पत्नी अस्मा अल-असद ने उनसे तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद ने मॉस्को में अपने जीवन पर असंतोष व्यक्त करने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है. वह कथित तौर पर लंदन जाना चाहती है.
अस्मा ने इसके लिए रूसी अदालत में आवेदन किया है. साथ ही मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति मांगी है. अब रूसी अधिकारी उनकी अर्जी पर काम कर रहे हैं. बता दें कि अस्मा का जन्म 1975 को लंदन में हुआ. उनके पास दोहरी नागरिकता है. वे ब्रिटिश और सीरियाई नागरिक है. उनका जन्म और पालन-पोषण लंदन में सीरियाई माता-पिता ने किया. अस्मा ने साल 2000 में असद से शादी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्मा भले ही पति बशर अल-असद से तलाक लेकर ब्रिटेन जाना चाहती हैं लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि वह ब्रिटेन नहीं आ सकती हैं. साथ ही जल्द ही उनका ब्रिटिश पासपोर्ट छिन सकता है. उन पर ब्रिटेन में कई प्रतिबंध लगे हुए हैं और उनकी संपत्तियां भी फ्रीज की जा चुकी हैं.