नई दिल्ली। संसद में धक्कामुक्की मामले में सियायत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इसी बीच नागालैंड से भाजपा की सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा मैं प्लेकार्ड लेकर खड़ी थी और राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे औऱ उन पर चिल्ला रहे थे. फांगनोन कोन्याक ने कहा कि वे असहज महसूस कर रही थी.
बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा कि महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. महिला सांसद ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. बता दें कि फांगनोन नागालैंड से राज्यसभा के लिए पहली महिला सदस्य हैं. वहीं, भाररतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, भाजपा सांसद एस फांगनोन कोन्याक, एक महिला और आदिवासी पर हमला करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त, संसद परिसर में एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और उसकी गरिमा को कम करने के लिए एक और मामला दर्ज किया जाना चाहिए. यह एक अभूतपूर्व स्थिति है जहां विपक्ष के नेता पर एक महिला सांसद द्वारा अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया गया है.
वहीं, भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा- “हमलोग शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बहुत क्लोज आ गए. मैं असहज महसूस कर रही थी. अच्छा नहीं लगा मुझे. फिर वो चिल्लाने लगे. ऐसे नहीं होता है. हम लोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे..तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए. ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन वो नियम नहीं है…तरीका नहीं एक सांसद का. आज जो हुआ उससे बहुत दिल दुखा है..अच्छा नहीं लगा..ऐसा नहीं होना चाहिए..क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को इज्जत देता है. ST हूं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा. मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से।”