ट्रेन टिकट होगा महंगा!, जानें कितने फीसदी होगी बढ़ोतरी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रेलवे देशभर में यात्रा करने का सबसे बड़ा साधन है. करोड़ों लोग यात्रा करने के लिए ट्रेन को महत्व देते हैं. लेकिन रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. रेलवे ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक संसदीय समिति ने कहा है कि रेलवे को एसी क्लास के किराए में बढ़ोतरी करना चाहिए. इसको लेकर बकायदा एक रिपोर्ट भी पेश की गई. माना जा रहा है कि आगामी बजट में सरकार की ओर से रेल किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है.

संसदीय समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, एसी क्लास में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है. लेकिन सामान्य श्रेणी के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. वहीं, एसी श्रेणी वाले रेल यात्रियों के किराए में 5 फीसदी तक का बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसको लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाएं बढा़ने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें प्रमुख रूप से खान-पान और सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ाना प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.