संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश। संभल सीट से सपा के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उनके पिता और सहयोगियों पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है. जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी. आपको बता दें कि बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची थी. जहां उन्होंने बर्क के घर बिजली की खपत और लोड की जांच की.

अधिकारियों ने बताया कि उनके घर पर दो मीटर लगे थे. दोनों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई हैं. उनके घर पर दो-दो किलोवाट के मीटर लगे थे. जबकि घर में बिजली का लोड 8-9 किलोवाट तक है. छापेमारी के बाद बिजली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सांसद के घर में एसी लगे हुए हैं, जिसे हमने नोट कर लिया है. लेकिन, मैं अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. मुझे इसके लिए थोड़ा समय चाहिए.”

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ने एक्. पर पोस्ट कर कहा, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर का बिजली बिल शून्य यूनिट का आया है. उनके घर में कटिया तकनीक के जरिए बिजली का उपयोग किया जाता था. बिजली चोरी करते पकड़े गए. इनके बचाव में ‘सेक्युलरिज्म’ खतरे में हैं जैसे तर्क दिए जा सकते हैं.

error: Content is protected !!