लोकसभा:वन नेशन वन इलेक्शन पर वोटिंग, पक्ष में 269 व विपक्ष में पड़े 198 वोट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आज यानी मंगलवार को लोकसभा में वन नेशन,वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को लोकसभा में पेश किया है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल का इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने वन नेशन,वन इलेक्शन बिल को संविधान के मूल ढांचे में हमला बताया है. विपक्षी दलों ने कहा ये बिल तानाशाही की तरफ ले जाने वाला कदम है. इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए.

बता दें कि लोकसभा में पहली वाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोटिंग हुई. लोकसभा में वन नेशन,वन इलेक्शन बिल को स्वीकार कर लिया गया,इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट डाले गए. स्पीकर ओम बिरला ने भी स्पष्ट किया कि यदि किसी सदस्य ने गलती से गलत बटन दबा दिया है तो वह पर्ची के जरिए अपने मत को ठीक कर सकता है. उन्होंने कहा कि नई संसद में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन के माध्यम से मतदान किया जा रहा है, इसलिए कुछ समस्याएं आ सकती हैं. स्पीकर ने यह भी बताया कि लोकसभा सचिवालय ने प्रक्रिया को समझाने के लिए पूरी व्यवस्था की है. वहीं, मतदान के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

error: Content is protected !!