न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बर्फबारी के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. वहीं, अस्पतालों को जाने वाले मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र का संचालन 24×7 किया जा रहा है जिसमें टोल फ्री नंबर 1077 पर किसी भी आपदा की जानकारी दी जा सकती है.
प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने वाले मार्ग
केएनएच से कार्ट रोड.
राजभवन से ओक ओवर.
संजौली से आईजीएमसी.
आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल.
होली लॉज से रिज, रिच माउंट, यूएस क्लब, ओक ओवर और सचिवालय.
बालूगंज से पीटरहॉफ से चौरा मैदान से एजी ऑफिस.
लिफ्ट से हाईकोर्ट से ओक ओवर से छोटा शिमला.
कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से सचिवालय.
कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली.
कैनेडी चौक से अन्नाडेल.
छोटा शिमला से कसुम्पटी और पंथाघाटी.
मेहली से शोघी होते हुए टूटीकंडी.
जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.
सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर होंगी.
सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथु, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे.
सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे.
सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, होली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और उच्च न्यायालय. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी.
सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे.