दिल्ली में होगा ‘भारत मोबिलिटी एक्सपो’  का आयोजन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अगर आप कारों का शौक रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कारों का महाबाजार देश की राजधानी दिल्ली में लगने वाला है. दरअसल, दिल्ली के भारत मंडपम में 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.  इस एक्यपो का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा,जिसमें देश-विदेश की बड़ी कार और बाइक निर्माता कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसको लेकर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आम जनता 19 जनवरी से 22 जनवरी तक मोटर शो देख सकेगी. जिसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी.

वहीं, भारत मोबिलिटी एक्सपो में देश-विदेश की बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी,जिनमें बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी, हुंडई, इसुजु, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेज, पोर्श, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, विनफास्ट और और फॉक्सवैगन जैसे ब्रांड्स के नए वाहन पेश होंगे साथ ही टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, होंडा, यामाहा, सुजुकी, बजाज और बीएमडब्ल्यू मोटार्ड जैसी प्रमुख कंपनियाँ अपने नए मॉडलों को पेश करेंगी.