न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हरियाणा-पांजाब के शंभू बॉर्डर पर 101 किसानों के जत्थे ने दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू कर दिया. शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ किसान घायल हो गए हैं,जिन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, किसानों के दिल्ली मार्च से कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया.
वहीं, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने किसानों को अस्थायी रूप से विरोध प्रदर्शन रोकने की बात कही, उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के समय मांगा है और किसानों को सुझाव दिया है कि वे अपना आंदोलन रोकने पर विचार करें. बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं.