न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में धमकी भरा ई-मेल आया. इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है. माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें यह मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं. किसी ने वीपीएन के जरीए तो मेल नहीं किया है, इसे लेकर IP एड्रेस का पता लगाया जा रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है. धमकी मिलने के बाद आसपास के इलाकों की जांच की गई. वहीं, बीते माह भी आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर धमकी भी दी थी.
वहीं, दिल्ली के कई स्कूलों को भी आज 13 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है. इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंचे. हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं.