PAN 2.0: QR कोड वाला पैन कार्ड पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। PAN Card 2.0 को लेकर नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा चुका है. PAN 2.0 की नई सेवा के तहत क्यूआर कोड वाले नए पैन कार्ड धारक 50 रुपये का शुल्क देकर अपने पैन कार्ड के रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड आवेदकों की रजिस्टर्ड या पते पर भेजा जाएगा. आप चाहे तो इस पैन कार्ड में अपनी जानकारी को सुधार या अपडेट भी करा सकते हैं.

सरकार ने नया पैन जारी करने के लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया है. जिनमें ये प्रोटीन (जिसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस के नाम से जाना जाता था) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज़ लिमिटेड (UTIITSL). क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए किस एजेंसी से संपर्क करना है, यह जानने के लिए अपको अपने पैन कार्ड के पीछे देखना होगा.

पैन 2.0 के लिए कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले NSDL पोर्टल पर जाएं. NSDL e-PAN Portal-

ttps://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक करें.

अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि डालें.

अपना जानकारी को वैरिफाई करें और वन टाइम पासवर्ड(OTP) लेने का माध्यम चुनें. आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दोनों पर OTP प्राप्त कर सकते हैं.

OTP केवल 10 मिनट के लिए वैध होगा. OTP दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक करें.

एक बार OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट का विकल्प आएगा. QR कोड के साथ पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान हो जाने के बाद, एकएक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी. इसके बाद आप 24 घंटे बाद NSDL की वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे. फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

ई पैन के लिए UTIITSL के जरिए अप्लाई करने का तरीका-

UTIITSL पर जाएं. ई पैन पोर्टल https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाएं और ‘रीप्रिंट पैन कार्ड’ का विकल्प चुने.

इसके बाद पैन, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद सारे स्टेप NSDL जैसे फॉलो करने होंगे.