पीएफ के लिए वेतन सीमा ₹ 15 हजार से बढ़कर हो जाएगी ₹ 21 हजार!

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के सभी खाताधारकों के लिए नए साल अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्र सरकार नए साल में कर्मचारी भविष्य निधि के लिए बेसिक सैलरी 15000 से बढ़ाकर 21000 रुपये करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो नए साल पर ये कर्मचारियों के लिए बेहतर तोहफा होगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढाने की योजना बना रहा है. वहीं, लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है.  सैलरी लिमिट बढ़ती है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपये है. अब मंत्रालय की ओर से इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.

सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपये से 21 हजार रुपये किए जाने का प्रस्ताव है. इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा. यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ जाएगा. जिससे रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पैसा कर्मचारियों को मिलेगा.