न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी कर्ज चुकाने के लिए $3 बिलियन (करीब ₹25,500 करोड़) के लोन की व्यवस्था कर रही है. जिसको लेकर कंपनी की आधा दर्जन से अधिक बैंकों के साथ बातचीत चल रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय देनदारियों को समय पर पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने उस लोन को चुकाना चाहती है जिसका भुगतान उसे अगले साल तक करना है. इस लोन के भुगतान के लिए कंपनी को 3 बिलियन डॉलर (करीब 25500 करोड़ रुपए) के लोन की जरूरत है.
ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज पर करीब 2.9 बिलियन डॉलर का कर्ज है. इसमें वह ब्याज भी शामिल है जो कंपनी को साल 2025 में देना है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 2023 में भी 8 बिलियन डॉलर से ज्यादा कर्ज लिया था. वहीं, कंपनी के शेयर अभी गिरावट में चल रहे हैं. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.16% की गिरावट के साथ 1296.40 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले 6 महीने कंपनी के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. बता दें पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी गिरा है. वहीं, इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का रिटर्न एक फीसदी भी नहीं रहा है.