National

14 दिसंबर को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, सरवन सिंह का ऐलान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पंजाब हरियाणा सीमा के पास शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर मंगलवार को दिल्ली कूच का एलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ेगा. इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके है. लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बार्डर क्रॉस नहीं करने दिया. किसान नेता तेजबीर सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को 13 दिसंबर को 10 महीने पूरे हो रहे हैं. ऐसे में 13 तारीख को बड़े समागम होंगे.

इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू-खनौरी बॉर्डर खोलने की जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. मंगलवार को हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखें.

error: Content is protected !!