अजित पवार को मिली बड़ी राहत, ट्रिब्यूनल कोर्ट से क्लीन चिट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही अजित पवार को बड़ी राहत मिली है. बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में इनकम टैक्स ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली की बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल ने आयकर विभाग द्वारा सीज उनकी संपत्ति मुक्त करने का आदेश दिया है.

अक्टूबर 2021 में, अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम (PBPP) के तहत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां जब्त कीं. इस कार्रवाई में महाराष्ट्र और मुंबई में अजित पवार से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी शामिल थी, जिसमें उनके रिश्तेदार, बहनें और करीबी सहयोगी शामिल थे. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इनमें से कोई भी संपत्ति सीधे तौर पर एनसीपी नेता के नाम पर पंजीकृत नहीं है.

बेनामी रोकथाम अपीलीय न्यायाधीकरण ने इन आरोपों को रद्द कर दिया था. आयकर विभाग ने न्यायाधीकरण के फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसे न्यायाधीकरण ने खारिज कर दिया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनी है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देवेंद्र के साथ अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

error: Content is protected !!